Warning: Taxi Union Federation’s support to the proposed agitation against the new rules
अल्मोड़ा, 28 नवंबर 2022- वाहनों को लेकर सरकार के नियमों के विरोध में कल प्रस्तावित आंदोलन व घेराव कार्यक्रम का पूर्ण समर्थन का ऐलान किया है।
टैक्सी यूनियन महासंघ के कुमांऊ अध्यक्ष ठाकुर सिंह बिष्ट ने कहा कि “सरकार के आदेश अनुसार देहरादून में ऑटो विक्रम जो अपने 10 वर्ष पूर्ण कर चुके है उनका संचालन बन्द होने वाला है।
जिसका महासंघ पूर्ण रूप से विरोध करता है आज सरकार टेम्पो विक्रम को सड़क से बाहर कर रही है उसके बाद ये टैक्सी वाहनों को भी इसी प्रकार बाहर कर ओला उबर जैसे प्राइवेट सेक्टर को मजबूत करेंगे ।
उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा जिस प्रकार ऑटोमैटिक फिटनेस के नाम पर जो डोईवाला और रुद्रपुर में ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर खोले जा रहे है उसका महासंघ पूर्ण रूप से विरोध करता हैं और 29 नवंबर को होने वाले बंद को समर्थन करते है ।
बिष्ट ने कहा कि “क्योंकि यह निर्णय जल्द लिया गया जिस कारण हम शासन प्रशासन को अवगत नही करा पाए इस कारण हम बंद में शामिल नही हो पाए क्योंकि एका-एक बंद करने में लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा लेकिन भविष्य में कभी भी उत्तराखंड परिवहन महासंघ द्वारा बंद की घोषणा करी जाएगी तो पूरा महासंघ कुमाऊँ मंडल टैक्सी यूनियन परिवहन व्यवसाइयों के हितों की रक्षा करने को पूरा कुमाऊँ बंद करेगा उन्होंने सरकार से इस आदेशों को तुरन्त निरस्त करा जाए।