अल्मोड़ा: अल्मोड़ा नगर नगर व्यापार मंडल ने अब नुमाईश के नाम पर व्यवसाय करने वालों और शॉपिंग मॉल और अन्य खुले स्टोर्स के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह ने बताया कि इस संबंध में व्यापार मंडल और व्यापारियों ने एक बैठक कर इसका निर्णयल ले लिया है.
बताया कि अल्मोड़ा और समस्त व्यापारी अल्मोड़ा नगर के अंदर किसी भी शॉपिंग मॉल,और नुमाईश बाजार के नाम के पर खुले मैदानों में जो सेल लगाई जाती है. उसका नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा खुला विरोध करेगी और उसके लिए अगर कोई भी आंदोलन करना पड़े, तो वह भी करेगी, उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में अल्मोड़ा के बहुत से व्यापारी का काम धंधा बर्बाद हो जाएगा, और व्यापार मंडल किसी भी व्यापारी के हितों को प्रभावित नहीं होने देगा.
see video
बैठक में अध्यक्ष सुशील साह,महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद,प्रतेश पांडे, सचिव मयंक बिष्ट,अमन नज्जौन,दीप सिंह डांगी,शहजाद कश्मीरी,पवन साह, सलमान अंसारी,बलवंत राणा, भैरव गोस्वामी,मनीष जोशी आदि व्यापारी मौजूद थे.