आधार कार्ड में ऑनलाइन पता बदलवाना चाहते हैं तो यह आदेश हुआ जारी, पढे पूरी खबर

दिल्ली। आधार कार्ड में ऑनलाइन पता बदलवाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने अब लोगों को…

aadhAR-CARD-Aadhar card

दिल्ली। आधार कार्ड में ऑनलाइन पता बदलवाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने अब लोगों को परिवार के मुखिया की सहमति से अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन पता अपडेट करने की अनुमति दे दी है। विभिन्न कारणों से देश के भीतर एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले लाखों लोगों को इससे फायदा होगा। हालांकि इस नई पहल के साथ साथ पुरानी व्यवस्था भी लागू रहेगी। आइए जानें है यह व्यवस्था कैसे काम करेगी।

मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राशन कार्ड, अंकपत्र, विवाह प्रमाणपत्र, पासपोर्ट इत्यादि जैसे रिश्तों को स्थापित करने वाले साक्ष्यों को जमा करने के साथ नई प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इसमें आवेदक के साथ ही परिवार के मुखिया, दोनों का नाम और आपस में संबंध का उल्लेख करना होगा।

इसमें परिवार के मुखिया के मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा, जिसे भरने के बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अगर किसी के पास रिश्ते को प्रमाणित करने वाला दस्तावेज नहीं होगा तो यूआईडीएआई की तरफ से निर्धारित प्रारूप पर परिवार के मुखिया को स्व-घोषणापत्र जमा करना होगा।

पते में ऑनलाइन बदलाव करने के लिए आपको ‘माय आधार’ पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद परिवार के मुखिया की आधार संख्या दर्ज करनी होगी, जो सिर्फ सत्यापन के लिए होगा। परिवार के मुखिया की निजता का भी ध्यान रखा गया है, इसके चलते सत्यापन के दौरान स्क्रीन पर सिर्फ परिवार के मुखिया का आधार नंबर दिखाई देगा, कोई और जानकारी नहीं। परिवार के मुखिया के आधार नंबर के सत्यापन के बाद निवासी को उसके साथ संबंधों का प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा।