अल्मोड़ा। लम्बी चर्चा के बाद बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पास हो गया है। बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विरोध में 232 वोट पड़े। बीजेपी की सहयोगी पार्टियों ने इस विधेयक का खुलकर समर्थन किया वहीं, विपक्ष ने बिल का विरोध किया। अब आज इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है।
बता दें कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे उम्मीद यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट नाम दिया है। रिजिजू ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए भारत से ज्यादा सुरक्षित दुनिया में कोई जगह नहीं है और वे सुरक्षित हैं, क्योंकि बहुसंख्यक पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष हैं। उम्मीद जताई कि इस बिल से वक्फ बोर्ड को और मजबूत बनाया जा सकेगा।