अल्मोड़ा में व्यापारियों की दो टूक चेतावनी कहा नगर में बढ़ती चोरियों का हो पर्दाफ़ाश यह मांग भी उठाई

अल्मोड़ा:- नगर में लगातार बढ़ रही चोरियों की घटनाओं और नशे के कारोबार पर व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से ठोस कार्रवाई करने की मांग की…

photo -uttranews

अल्मोड़ा:- नगर में लगातार बढ़ रही चोरियों की घटनाओं और नशे के कारोबार पर व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से ठोस कार्रवाई करने की मांग की है | प्रांतीय उद्योग जिला व नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गुरुवार को एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीना से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा, व्यापारियों ने कहा कि पुलिस पर लोगों का भरोसा बना रहे इसके लिए पुलिस को मुस्तैदी से कार्य करना होगा| ज्ञापन में नशे के बढ़ते कारोबार पर भी चिंता जताते हुए नशे के कारोबार पर सख्ती से नियंत्रण करने की मांग की | व्यापारियों ने मांगो पर जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी |

ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा, नगर अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, मनोज सिंह पंवार, वकुल साह, दीपक वर्मा, संजय अग्रवाल, दीपेश चंद्र जोशी, नवीन वर्मा, कमल बिष्ट, दिनेश चंद्र मठपाल आदि मौजूद थे |इससे पूर्व सभी ने नवागंतुक एसएसपी का स्वागत भी किया |