वयोवृद्ध व्यवसाई रामकृष्ण अग्रवाल का निधन, व्यापारियों में शोक की लहर

अल्मोड़ा- नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी रामकृष्ण अग्रवाल पुत्र उम्र 85 वर्ष का निधन हो गया है, बक्शीखोला स्थित अपने आवास में उन्होंने अंतिम सांस ली…

IMG 20190514 WA0021
IMG 20190514 WA0021

अल्मोड़ा- नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी रामकृष्ण अग्रवाल पुत्र उम्र 85 वर्ष का निधन हो गया है, बक्शीखोला स्थित अपने आवास में उन्होंने अंतिम सांस ली | उनके निधन का सामाचार सुनकर बड़ी संख्या में नगर के जनप्रतिनिधि , व्यापारी, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके आवास में पंहुचकर शोक संवेदना व्यक्त की। स्व. अग्रवाल के पुत्र कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को प्रातः 10 बजे उनके आवास बक्शीखोला से स्थानीय विश्वनाथ घाट को उनकी शवयात्रा प्रस्थान करेगी।

जिला व नगर व्यापार मंडल द्वारा एक शोक सभा कर दिवंगत आत्मा को 2 मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि दी व उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

शोक सभा मे जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा, जिला महामंत्री मनीष जोशी ,कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल नगर अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, नगर महामंत्री मनोज सिंह पवार ,अनूप गुप्ता, कमल गुप्ता, विजय भट्ट ,दीप चंद्र जोशी, दीपेश जोशी ,दिनेश मठपाल ,अनिता रावत, वकुल साह, कमल बिष्ट, दीपक साह, संजीव गुप्ता ,नवीन वर्मा , प्रताप कनवाल, सोनू साह, मुमताज़ कश्मीरी ,दीप लाल शाह, हरिकृष्ण खत्री आदि पदाधिकारी मौजूद थे।