कोषाध्यक्ष पद पर कार्तिक साह 12मतों से विजयी हुए उन्हें 722 मत मिले. दूसरे स्थान पर रहे सुमित गुप्ता को 710 मत प्राप्त हुए.
महासचिव पद पर मयंक बिष्ट विजयी घोषित हुए मयंक को 1016 तथा वह 184 वोट से जीते , नवनीत वर्मा को 832 मत मिले.
मतगणना परिसर में भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा.
उपसचिव