बड़ी खबर- सुशील बने नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष 7 वोट से दीपेश को हराया, यहां पढ़ें पूरी खबर

बड़ी खबर- सुशील बने नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष 7 वोट से दीपेश को हराया, यहां पढ़ें पूरी खबर

IMG 20200105 WA0032
IMG 20200105 WA0032

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल चुनावों में सुशील साह विजयी घोषित किए गए| उन्होंने दीपेश जोशी (देवा भाई) को सात मतों से पराजित किया मुकाबला कांटे का रहा, मनोज पवांर 571 मत हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे. विजयी सुशील को 824 तथा दीपेश को 817 मत मिले.

IMG 20200105 WA0034

उपाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र प्रसाद विजयी घोषित हुए. उन्हें 468 मत मिले ,प्रतेश पांडे को 450 मत मिले प्रतेश को कनिष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्व मिलेगा.

महिला उपाध्यक्ष पद पर अनीता रावत विजयी हुई , उन्हें 1071 तथा दूसरे स्थान पर रही तारा अग्रवाल को 959 मत मिले.

कोषाध्यक्ष पद पर कार्तिक साह 12मतों से विजयी हुए उन्हें 722 मत मिले. दूसरे स्थान पर रहे सुमित गुप्ता को 710 मत प्राप्त हुए.

महासचिव पद पर मयंक बिष्ट विजयी घोषित हुए मयंक को 1016 तथा वह 184 वोट से जीते , नवनीत वर्मा को 832 मत मिले.

राहुल बिष्ट उपसचिव चुने गए.उन्हे 558 तथा दूसरे स्थान पर आए अमन नज्जौन को 507 मत मिले अमन को कनिष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्व मिलेगा.

अपराह्न बजे बाद मतदान खत्म होते ही समर्थकों की भीड़ एकत्र होनी शुरु हो गई थी रुझान मिलते ही समर्थक झूमने लगे थे. परिणाम घोषित होते ही सभी समर्थकों ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में नारेबाजी शुरु कर दी.

चुनाव प्रक्रिया निबटाने में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हरेंद्र वर्मा, महामंत्री मनीष जोशी, किशन चंद्र गुरुरानी, निर्वाचन अधिकारी हेम चंद्र पांडे, सह निर्वाचन अधिकारी कैलाश छिमवाल, तारा चंद्र जोशी, गिरीश मल्होत्रा, अनुप गुप्ता, दीप चंद्र जोशी, दीपक साह, आशीष वर्मा, सुलभ साह, कमल वर्मा, रिंकू साह, मुमताज ​कश्मीरी आदि मौजूद रहे.
मतगणना परिसर में भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा.

IMG 20200105 195437
अध्यक्ष सूची
IMG 20200105 195533
उपाध्यक्ष
IMG 20200105 195822
कोषाध्यक्ष
IMG 20200105 195949
महिला उपाध्यक्ष
IMG 20200105 200228
महासचिव
IMG 20200105 200305

उपसचिव