वीवीपेट मशीन की दी गई जानकारी

शाकिर हुसैन कालाढूंगी। तहसील कालाढूंगी में ईवीएम मशीन के साथ वीवीपेट मशीन की जानकारी दी गयी। शुक्रवार को यहां तहसील क्षेत्र के सभी पटवारियों एवं…

vvpet machine ki jankari dete adhikari

शाकिर हुसैन

कालाढूंगी। तहसील कालाढूंगी में ईवीएम मशीन के साथ वीवीपेट मशीन की जानकारी दी गयी। शुक्रवार को यहां तहसील क्षेत्र के सभी पटवारियों एवं बीएलओ को इसकी जानकारी दी गयी। आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में ईवीएम मशीन के साथ ही अब वीवीपेट मशीन भी रखी होगी । जिसमें मतदाता अब अपना मतदान करने के बाद देख सकेगा कि उसका वोट ठीक जगह पड़ा है कि नही। कालाढूंगी निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम अशोक जोशी ने बताया कि अब ईवीएम के साथ वीवीपेट मशीन भी रखी होगी जिसमें 7 सेकेंड तक एक पर्ची दिखाई देगी मतदाता उसमें देख सकेगा कि उसने जहां वोट किया है ठीक उसी जगह वोट पड़ा है कि नही। उन्होंने बताया कि पटवारियों और बीएलओ को इसकी जानकारी देने के बाद 24 दिसम्बर से बूथों पर बीएलओ जाकर आम जनता को इसकी जानकारी देंगे तथा उनसे वोट कराकर भी दिखाएंगे। यहां मौजूद सभी बीएलओ व तहसील स्टाफ को मास्टर ट्रेनर एलएम पांडे, निर्मल बोरा, पीके जोशी, रजत बत्रा ने वीवीपेट मशीन संबधी विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी व तहसीलदार गोपाल राम आर्या सहित बीएलओ समन्वयक घनश्याम पडालिया, गिरीश तिवारी, सुरेंद्र चौहान, मो, आरिफ, अरुण देवरानी, विनोद कुमार, गोविंद अधिकारी, गुलहसन, प्रवीण शर्मा, राजेश चौहान, विनोद चौपड़ा, इमरान खान आदि राजस्वकर्मी व बीएलओ उपस्थित थे।