वीपीकेएएस के निदेशक डा.पटनायक का स्थानांतरण भारतीय कृषि जैव प्रद्यौगिकी संस्थान के निदेशक बने

वीपीकेएएस के निदेशक डा.पटनायक का स्थानांतरण भारतीय कृषि जैव प्रद्यौगिकी संस्थान के निदेशक बने

IMG 20200219 190510

अल्मोड़ा:- विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा निदेशक डा. अरुणव पट्नायक का अल्मोड़ा से स्थानांतरण हो गया है. अब उनका चयन भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान रांची में निदेशक पद पर हो गया है.

डा.पट्नायक की इस उपलब्धि पर बुधवार को संस्थान के वैज्ञानिकों व कर्मचारियों ने खुशी जताई उन्हें बधाई दी.

संस्थान के वैज्ञानिकों व कर्मचारियों ने कहा कि डा.पट्नायक के 4 वर्ष 11 माह के कार्यकाल में संस्थान ने कई बड़ी व महत्वपूर्ण उपल्बधियां हासिल की हैं. यह संस्थान के लिए गौरवपूर्ण क्षण हैं.
उनके कार्यकाल के दौरान संस्थान द्वारा विकसित पर्वतीय फसलों की 28 प्रजातियों की खोज हुई.
इधर वीपीकेएएस संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक व कार्यकारी निदेशक डा. लक्ष्मीकांत ने डा.पट्नायक के स्थान पर पदभार ग्रहण किया.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1