अल्मोड़ा में एकीकरण के विरोध में हड़ताल पर रहे वीपीडीओ

अल्मोड़ा। एकीकरण के विरोध में अल्मोड़ा में बीपीडीओ संगठन की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। मंगलवार को भी जिलेभर में खोपीडीओ अनिश्चितकालीन धरने पर डटे रहे।…

news

अल्मोड़ा। एकीकरण के विरोध में अल्मोड़ा में बीपीडीओ संगठन की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। मंगलवार को भी जिलेभर में खोपीडीओ अनिश्चितकालीन धरने पर डटे रहे। इस दौरान शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जल्द एकीकरण के फैसले को वापस नहीं लिये जाने तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी।

जानकारी के अनुसार विकास भवन अल्मोड़ा स्थित धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार के आदेश में एक ग्राम पंचायत में बीपीडीओ या ग्राम विकास विकास अधिकारी में से एक को तैनात करने को कहा गया है।

बीपीडीओ जिला पंचायत राज विभाग और बीडीओ ग्राम्य विकास विभाग के कर्मचारी हैं। ऐसे में उन्हें खंड विकास अधिकारी के निर्देशन में काम करना पड़ेगा।

कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल को कई दिन बीत जाने के बाद भी शासन की ओर से अब तक कोई सकारात्मक फैसला नहीं लिया गया है।