टनकपुर महाविद्यालय में छात्र संघ के लिये मतदान शुरू

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern

टनकपुर सहयोगी

टनकपुर। राजकीय महा​विद्यालय टनकपुर में छात्र संघ चुनाव के लिये मतदान जोर पकड़ रहा है। सुबह 8:10 पर शुरू हुए मतदान की गति सुबह धीमी थी। अब धीरे धीरे छात्र छात्रायें मतदान के लिये महाविद्यालय में आने लगे है। राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के लगभग 800 छात्र-छात्रा आन अपना प्रतिनिधि चुन रहे है। चुनाव अधिकारी श्वेता सिंह ने बताया मतदान अपराहन 2:00 बजे तक होगा। इसके बाद 3 बजे से मतगणना शुरू होगी। और प्रशासन ने छात्र संघ चुनावों को लेकर विशेष सर्तकता बरती है। सीओ विपिन चन्द्र पंत ने बताया किइ कॉलेज के पास मतदान तक महाविद्यालय के पास वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष के लिए जीवन सिंह भंडारी और त्रिभुवन बेलवाल के बीच सीधा मुकाबला है। वही नवल कुमार और मो0 बिलाल की बीच उपाध्यक्ष पद पर सीधी टक्कर हैं। छात्रा उपाध्यक्ष पद पर प्रिया पंत और
रीतू सागर मैदान में है। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिये अंजली और आकाश कुमार के बीच मुकाबला हो रहा है।। सचिव पद के लिये आयुष उपाध्याय और सूरज गुप्ता के बीच टक्कर है। संयुक्त सचिव पद पर पवन सिंह महर और विवेक कुमार के बीच जबकि कोषाध्यक्ष पद पर शिवानी जोशी और हिमानी जोशी के बीच टक्कर है।
चुनावी अपडेट के लिये देखते रहे उत्तरा न्यूज। वाटसप पर खबरे पानें के लिये इस लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/2BqYsCbVr5IDcEguT2dejc