नकुल पंत
लोहाघाट। लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से चले इसके लिए प्रशासनिक अमला मतदान स्थल पर मौजूद है। अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शुरू होने के बाद युवा काफी उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं। काली कुमाऊं के गुमदेश क्षेत्र में भी युवाओं में खासा उत्साह है। युवा सुबह से ही बूथों में पहुंच कर मतदान कर रहे हैं। बता दें कि 8 बजे तक मतदान करीब आठ प्रतिशत पहुंचा है।खबर लिखे जाने तक यह प25 प्रतिशत पहुंच गया था।