मतदान जागरुकता के लिए डीएम ने खुद गाया गीत, अब सोशल मीडिया में मचा रहा धूम

चम्पावत सहयोगी। लोक तंत्र के महान पर्व मतदान के लिए सरकार और प्रशासन लगातार जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। लेकिन चंपावत में तैनात जिलाधिकारी…

Life Certificate

चम्पावत सहयोगी। लोक तंत्र के महान पर्व मतदान के लिए सरकार और प्रशासन लगातार जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। लेकिन चंपावत में तैनात जिलाधिकारी रणवीर सिंह चौहान द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 के लिए लगभग डेढ़ मिनट के वीडियो तथा स्वयं अपने स्वर में गाया हुवा गाना सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है साथ ही यह गाना वोट की कीमत को संजोए हुवे है। इस गाने में जिलाधिकारी द्वारा सभी मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनावों में वोट देने की अपील कि है।इस छोटे से गाने में जनता से वोट के अधिकार,वोट का हक अदा करने,अपनी वोट की शक्ति को पहचानने को गायन के माध्यम से बहुत ही सुंदर तरीके से वर्णन किया गया है। जिलाधिकारी चम्पावत द्वारा गायन के माध्यम से वोट देने की अपील का उत्तरा न्यूज़ स्वागत करता है।