1 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक चलेगा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम, सीडीओ व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम (ईवीपी) लांच

अल्मोड़ा। निर्वाचक नामावली को शत-प्रतिशत शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने के लिए जिला कार्यालय में आज मतदाता सत्यापन कार्यक्रम (ईवीपी) की लाॅचिंग सीडीओ मनुज गोयल व…

cropped evp 3 3
evp 2 2

अल्मोड़ा। निर्वाचक नामावली को शत-प्रतिशत शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने के लिए जिला कार्यालय में आज मतदाता सत्यापन कार्यक्रम (ईवीपी) की लाॅचिंग सीडीओ मनुज गोयल व अनेक जनपदस्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर सीडीओ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2019 तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलेगा जिसकी जिला मुख्यालय सहित समस्त तहसीलों के अलावा विभिन्न स्कूल, कालेजों में आज निर्वाचन सत्यापन कार्यक्रम का शुभारम्भ हो गया। कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित बनाने के अलावा नये मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जोड़ने व अन्य गलतियों का सुधार किया जाना है। निर्वाचक नामावली का 100 प्रतिशत त्रुटिरहित बनाने के लिए मतदाता वोटर हेल्पालाइन न0 1950 में सम्पर्क कर अपने नाम को जोड़ अथवा काट सकते है। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप, ईआरओ आफिस और निर्वाचन आयोग के पोर्टल एनवीएसपी पर लाॅगइन कर अपने विवरण की जाॅच की जा सकती है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ईएलसी/वीएएफ/चुनाव पाठशाला का सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम) प्लेटफार्म में लाॅन्च किया गया है। इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक (स्वीप)/ डीईओ माध्यमिक एचबी चंद, डीडीओ केके पंत, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप विनोद राठौर आदि ने अपने-अपने विचार रखते हुए सभी लोगों से मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन विद्या कर्नाटक ने किया। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर राम, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक राय साहब यादव, एआरटीओ आलोक जोशी, अर्थ एवं संख्याधिकारी जीएस कालाकोटी, प्रधानाचार्य पॉलीटेक्निक एए हाशमी के अलावा निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी तथा अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।