Champawat- राजकीय इंटर कॉलेज चंपावत में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

चम्पावत। 13 नवंबर 2021- जनपद चंपावत में दिनांक 13 तथा 14 नवंबर एवं दिनांक 27, 28 नवंबर 2021 को मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम…

चम्पावत। 13 नवंबर 2021- जनपद चंपावत में दिनांक 13 तथा 14 नवंबर एवं दिनांक 27, 28 नवंबर 2021 को मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन बूथ स्तर पर किया जा रहा है।

आज राजकीय इंटर कॉलेज चंपावत के मतदेय स्थल में पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नए मतदाताओं का पंजीकरण एवं दावे व आपत्तियां प्राप्त की गई। साथ ही स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बीएलओ आशा खाती व बबीता तड़ागी सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

बताया गया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 1 जनवरी 2022 तक उससे पूर्व 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे मतदाताओं के लिए 1 नवंबर से 30 नवंबर 2021 तक संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।