जीआईसी हवालबाग में शिक्षकों और छात्रछात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

अल्मोड़ा। जीआईसी हवालबाग में बुधवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाली। सुबह 8 बजे निकाली गई इस रैली में छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने सभी से…

hawalbag

hawalbag

अल्मोड़ा। जीआईसी हवालबाग में बुधवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाली। सुबह 8 बजे निकाली गई इस रैली में छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने सभी से मतदान करने और लोकतंत्र को मजबूत ​बनाने का आह्वान किया। हाथों में बैनर लिए छात्र छात्राओं ने लोगों से सबसे पहले मताधिकार उपयोग करने की अपील की। जिलाधिकारी अल्मोड़ा व निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, हवालबाग ब्लॉक के मुख्यालय में प्रधानाचार्य मदन सिंह मेर द्वारा समस्त शिक्षक व छात्रों के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में डॉ0 प्रदीप सलाल, अष्ठभुजा दुबे, मोती प्रसाद साहू, नवीन वर्मा, श्रीमती सुनीता बोरा, भावना वर्मा, सुमन पाठक, कंचन सनवाल, मथुरा देवी, कपिल नयाल, प्रताप सिंह बिष्ट, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी शंकर दत्त भट्ट, अर्जुन सिंह सहित अनेक शिक्षकों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।