अल्मोड़ा: डिग्री कॉलेज शीतलाखेत में चलाया गया मतदाता जागरुकता कार्यक्रम

Almora: Voter awareness program conducted in Degree College Shitalakhet अल्मोड़ा, 22 मार्च 2024- राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत अल्मोड़ा में 20 मार्च को मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक…

Almora: Voter awareness program conducted in Degree College Shitalakhet

अल्मोड़ा, 22 मार्च 2024- राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत अल्मोड़ा में 20 मार्च को मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो. अनुपमा तिवारी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है‌, उन्होंने कहा कि हमें अपने मताधिकार का सही उपयोग करना है और सही व्यक्ति को चुनना है।


डॉ. मंजरी जोशी ने विद्यार्थियों को ईवीएम मशीन और वीवीपैट की जानकारी देते हुए कहा कि मतदान हमारे लोकतंत्र का स्वतंत्र अधिकार है। इसका उपयोग कर हम अच्छे प्रतिनिधि का चयन कर सकते हैं।हम सभी को निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए।


कार्यक्रम के तहत कई प्रतियोगिता हुई। मौके पर क्विज, पेंटिंग, वाद-विवाद, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. खीमराज जोशी ने प्रतियोगिताओं के विजताओं को पुरस्कृत किया। डॉ. ईशान गैरोला प्रवीण कुमार बोरा अनुज कुमार विनोद रतन और महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।