Almora- जनपद में ऐसे आयोजित किया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

अल्मोड़ा। 25 जनवरी, 2022- आज 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कोविड प्रोटोकॉल के तहत सादगी के साथ नवीन कलेक्ट्रेट अल्मोडा में मनाया गया। इस अवसर पर…

vote

अल्मोड़ा। 25 जनवरी, 2022- आज 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कोविड प्रोटोकॉल के तहत सादगी के साथ नवीन कलेक्ट्रेट अल्मोडा में मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त कार्मिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायी। जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 25 जनवरी, 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरूआत की गई, 26 जनवरी, 1950 से चुनाव आयोग ने काम करना प्रारंभ किया था।

बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरूआत करने का मकसद ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना व उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की ताकत है, इस बार मतदाता दिवस की थीम निर्वाचन को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना है, जिसका मुख्य उद्देश्य सभी मतदाताओं को प्रेरित करते हुए सुगमता से मतदाता को मतदान बूथ पर पहुंचने व निर्भीक होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करना है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा केन्द्रीय विद्यालय, स्यालीधार पहुॅचकर 15 से 18 आयुवर्ग के वैक्सीनेशन से छूटे बच्चों को लगायी जा रही वैक्सीनेशन की जानकारी प्राप्त की और सभी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने परिजनों और अपने आस-पास के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित् करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से ना छूटे यह हम सभी का प्रयास होना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों से कहा कि जिन लोगों को प्रथम डोज लग गयी है और द्वितीय डोज नहीं लगी है वे जल्द से जल्द अपनी द्वितीय डोज अवश्य रूप से लगा लें। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज भी वैक्सीनेशन सेन्टरों पर लगायी जा रही है।

इस दौरान उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य से विद्यालय में किए जा रहे क्रिया-कलापों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनायें देते हुए मतदाता दिवस की शपथ दिलायी।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी स्वीप विनोद राठौर ने नये मतदाताओं को उनके फोटो पहचान पत्र बनने पर बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी अपने मताधिकारी का प्रयोग अवश्यक करें, ताकि एक स्वच्छ एवं मजबूत लोकतंत्र का निर्माण किया जा सकें। और कहा कि संविधान में हमें यह अधिकार प्राप्त है कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष एवं स्वच्छ मन से करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज हम लोंगो ने जो शपथ ली हैं उसी के अनुरूप मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी अपने मताधिकार का प्रयोग बिना भेदभाव व प्रलोबन के निर्भीक होकर करेंगे। मतदाता दिवस के अवसर पर आज जनपद के विकास भवन सहित सभी विभागों व अन्य स्थलों पर भी स्वीप के माध्यम से अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।