[hit_count]
अल्मोड़ा :- दिन चढ़ने के साथ ही जिले में मतदान का प्रतिशत अपने अनुपात में बढ़ रहा है 11 बजे तक अल्मोड़ा में मतदान का कुल प्रतिशत 24.19 तक पहुंच गया है, सुबह मतदान का प्रतिशत काफी धीमा था समय बीतने के साथ ही इसके गति में तेजी आई है कई मतदान केन्द्रों में दिन चढ़ते ही मतदाताओ की संख्या में कमी आने लग गयी थी |