Voltas Split AC तो आपने भी सुना होगा, लेकिन आज हम आपको टावर एसी के बारे में बताने वाले हैं। इसे कहीं पर भी टांगने की जरूरत नहीं होती है। आप जानकर हैरान हो जाएंगे लेकिन यह सच है और आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। वोल्टास एसी को भारत में बहुत पसंद किया जाता है। अभी तो गर्मी चल रही है तो यह काफी डिमांड में भी है।
आजकल एक नए तरीके का एक काफी ट्रेंड में चल रहा है इसकी खास बात यह है कि यह नॉर्मल नहीं बल्कि टावर ऐसी है। इसको आप अपने रूम के किसी भी कोने में फिट कर सकते हैं। आप भी ये जानकर हैरान हो गए होंगे कि आखिर ऐसा कौन-सा एसी आता है तो चलिये आपको भी बताते हैं-
Voltas 2.0 Ton 1 Star Tower Slimline Air Conditioner
इसे आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं यह दिखने में बिल्कुल स्लिम होता है और कहीं भी रखा जा सकता है। इस वजह से इस कंपनी ने इसका नाम Slimline ही रखा है। कंपनी की तरफ से प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी दी जा रही है। इस एक की कूलिंग भी काफी अच्छी होती है और इसे इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं होती है। यह कहीं भी और किसी भी कोने में फिट हो जाता है।
इसमें कंपनी की तरफ से नॉयस सप्रेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यही वजह है कि ये ज्यादा आवाज भी नहीं करता है। आउटडोर यूनिट को बाहर फिट कर दिया जाएगा। ऐसे में कूलिंग आपको कमरे के अंदर मिलेगी और गर्मी की भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। ये ऐसी जगह पर फिट किया जाता है जहां जगह कम होती है। अभी तो ये काफी ट्रेंड में भी है।
कितनी है कीमत ?
आपको बता दे कि इस एक की कीमत 76,990 है लेकिन अगर आप इसे खरीदने हैं तो यह आपको 67999 रुपए में मिल जाएगा।इसमें एक मॉडल 3 टन का भी आता है जैसे खरीदने के लिए आपको 110000 रुपए खर्च करने होंगे।