अल्मोड़ा में शुरु हुई राज्यस्तरीय वाँलीबाँल प्रतियोगिता

उद्घाटन मैच बालक वर्ग में हरिद्वार व बालिका वर्ग में चमोली ने हासिल की जीत अल्मोड़ा:- 19वी अंडर 17बालक बालिका प्रादेशिक वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ…

IMG 20181102 WA0094

उद्घाटन मैच बालक वर्ग में हरिद्वार व बालिका वर्ग में चमोली ने हासिल की जीत

IMG 20181102 WA0096
अल्मोड़ा:- 19वी अंडर 17बालक बालिका प्रादेशिक वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज आर्मी मैदान में मुख्य अतिथि मेजर सनी राठी 13 सिक्ख बटालियन के द्वारा खेल ध्वज फहराकर किया । इस मौके पर उन्होंने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया एवं खेल भावना से खेलने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीईओ बेसिक राय साहब यादव ने कहा कि खेल बच्चों को शारीरिक मजबूती के साथ मानसिक मजबूती भी प्रदान करते हैं । इस मौके पर आयोजित उद्घाटन मैच में बालक वर्ग में हरिद्वार ने पौड़ी को 25-22, 25-20 से पराजित किया । बालिका वर्ग के मैच में चमोली ने नैनीताल को 25-14, 25-21 से पराजित किया ।

IMG 20181102 WA0099 1

संचालन प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने किया। इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हीरा सिंह बोरा, महामंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, डा0 कैलाश डोलिया, कमल किशोर तिवारी, जिला खेल समन्वयक नवीन वर्मा, पंकज टम्टा, यशपाल बिष्ट, मोहन सिंह, श्वेता नेगी, सचिन टम्टा, दीपक वर्मा, धन सिंह धौनी, कुन्दन कनवाल, प्रतिभा वर्मा, शिव दत्त पाण्डे, शैलेन्द्र वर्मा, प्रमोद मेहरा, रेनू, सुरेश वर्मा, दीपक डंगवाल, अशोक बनकोट, गिरीश बिष्ट, दीपक शाही, गणेश शाही, किशोर साह, पूनम बिष्ट, नितेश काण्डपाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

IMG 20181102 WA0097