मैत्रीपूर्ण वाँलीबाल मैच में सिख रेजीमेंट ने आइटीबीपी को किया पराजित अल्मोड़ा में खेला गया मैच

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में स्थित थर्टीन सिख रेजीमेंट के खेल प्रांगण में 13 सिख रेजीमेंट व आईटीबीपी की माउंटेन ड्राइविंग स्कूल कोसी के बीच एक सदभावना…

IMG 20190711 WA0183
IMG 20190711 WA0185

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में स्थित थर्टीन सिख रेजीमेंट के खेल प्रांगण में 13 सिख रेजीमेंट व आईटीबीपी की माउंटेन ड्राइविंग स्कूल कोसी के बीच एक सदभावना वाँलीबाल मैच खेला गया जिसमें सिख रेजीमेंट की टीम ने आईटीबीपी की टीम को 2-1 से पराजित किया| भारी संख्या में सेना व आईटीबीपी के जवान मैच देखने पहुंचे थे| जिन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की|

IMG 20190711 WA0183


13 सिख रेजीमेंट के कमान अधिकारी कर्नल हर्ष मिश्रा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया|
इस अवसर पर कर्नल हर्ष मिश्रा, उप कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल सनी राठी, सूबेदार मेजर संजीव सिंह, आईटीबीपी के डीआईजी सत्यपाल सिंह,डिप्टी कमांडर हरमिन्दर सिंह,अवधेश कुमार अवतार सिंह आदि मौजूद थे|

IMG 20190711 WA0186