उत्तरा न्यूज, रामनगर।
रामनगर (उत्तराखण्ड) विगत कई वर्षों की भांति स्थानीय प्रतिभावान बालीबाल खिलाड़ी स्व० महेश चन्द्र जोशी जी की स्मृति में 26 जनवरी 2020 से 29 जनवरी 2020 तक, देवभूमि स्पोर्टस एवं
सांस्कृतिक क्लव (रजि०) कानियां द्वारा
अखिल भारतीय पुरूष एवं महिला बालीबाल प्रतियोगिता कानियां के रामलीला प्रांगण में आयोजित की जायेगी । जिसमें राज्य से बाहर की टीमें भी प्रतिभाग करेंगी। यह जानकारी क्लब सेे जुड़े दीप करगेती ने साझा की है।