पिथौरागढ़ में जनऔषधि केंद्र बंद करने के विरोध में उठी आवाज़, कांग्रेस का‌ प्रदर्शन

पिथौरागढ़। जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में खोले गए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को बंद किये जाने तथा पेयजल टैंकों में मिले खतरनाक केलिफार्म से नाराज लोगों…

News

पिथौरागढ़। जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में खोले गए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को बंद किये जाने तथा पेयजल टैंकों में मिले खतरनाक केलिफार्म से नाराज लोगों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी को इस मामले में एक ज्ञापन भी दिया।

विरोध प्रदर्शन की अगुआई करते हुए कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत ने कहा कि जन औषधि केंद्र आमजन और गरीबों को सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाये जाने के लिए बना था, लेकिन बिना किसी कारण के इसे बंद किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके बंद होने से आम लोगों को सस्ती जैनरिक दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। कहा कि जनहित में इसे शीघ्र खोला जाना चाहिए।

वहीं कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्याय निशीत उप्रेती, यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने भी जैनेरिक दवा केंद्र को शीघ्र खोले जाने की मांग की। कांग्रेस नेता नितेश कुमार ने कहना था कि पिछले दिनों पेयजल टैंकों में मिले बैक्टिरिया से भी लोग परेशान हैं। शहर में छोटे बच्चे भी पीलिया और टायफाइड के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने इन दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए इस पर कार्यवाही करनी चाहिए। प्रदर्शन में उमेश जोशी, मनोज खाती, जीत शर्मा, अनिल चंद, लक्षित नेगी, आयुष कुंवर, रोहित कुमार, नरेश कुमार सहित कई लोग उपस्थिति थे।