बदल गया vodaphone-idea का नाम, अब VI नाम है नई पहचान

vodaphone-idea became VI now दिल्ली। 2018 में देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियों वोडाफोन आइडिया का विलय हो गया था। करीब दो साल बाद कंपनियों…

vodaphone-idea

vodaphone-idea became VI now

दिल्ली। 2018 में देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियों वोडाफोन आइडिया का विलय हो गया था। करीब दो साल बाद कंपनियों ने अपने नए नाम का एलान कर दिया है। Vodafone-Idea को अब VI के नाम से जाना जाएगा। VI आई का पूरा नाम वोडाफोन इंडिया लिमिटेड है।

नए नाम की घोषणा को लेकर सीईओ रविन्द्र ताक्कर ने कहा, ‘दो ब्रांडों का एकीकरण दुनिया में सबसे बड़े दूरसंचार एकीकरण की परिणति है। यह एक नई शुरुआत का समय है’। इस घोषणा से ठीक पहले आज सुबह वोडाफोन आइडिया के शेयर में 10 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।

नए नाम की घोषणा के साथ कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान में कोई बदलाव नहीं किए हैं लेकिन कीमतें बढ़ाने को लेकर इशारा जरूर किया है। बता दें कि हाल ही में वोडाफोन इंडिया लिमिटेड को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने समायोजित सकल आय (एजीआर) के बकाये को चुकाने के लिए दस साल का वक्त दिया है।