वीवो ने लांच किया अपना बेहतरीन मोबाइल, 6.64 इंच LCD स्क्रीन के साथ आया Y100t, जानें सारी डिटेल

इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। चाइनीज फोन मेकर कंपनी…

Screenshot 20240225 104702 Chrome

इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है।

चाइनीज फोन मेकर कंपनी वीवो ने Y100t को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 6.64 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी जा रही है।इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडिया टेक Dimensity 8200 है। कंपनी की Y सीरीज के इस नए स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी है जो 120 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कंपनी में चीन में या स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसके 8GB + 256 GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,449 (लगभग 17,650 रुपये), 12 GB + 256 GB का CNY 1,649 (लगभग 19,310 रुपये) और 12 GB + 512 GB वेरिएंट का का CNY 1,849 (लगभग 21,660 रुपये ) है। इस फोन में बेहतरीन कलर ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं जिसमें स्नो व्हाइट, फार माउंटेन ग्रीन,मून शैडो ब्लैक कलर्स उपलब्ध है। इसकी बिक्री 28 फरवरी से शुरू हो जाएगी।

Vivo Y100t के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम नैनो वाले स्लॉट दिए जाते हैं इसमें 6.64 इंच फुल एचडी + (1,080×2,388 पिक्सल) LCD स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8200 दिया गया है। इसकी ड्यूल रियर कैमरा यूनिट में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, 5G, WiFi, Bluetooth, GPS, USB Type-C पोर्ट और 3.5 mm हेडफोन जैक के विकल्प हैं।

इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।इसकी 5000 mah की बैटरी 120 वॉट सुपर VOOC चार्जिंग और 65 W USB-PD चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का V30 Pro इस महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस सीरीज में Vivo V30 और V30 Lite को पेश किया था। v30 प्रो को बेंचमार्क साइट्स पर देखा गया है।

इस स्मार्टफोन में फीचर्स के बारे में कुछ और पता चला है। कंपनी ने v3 प्रो की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होने की पुष्टि की है। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का  Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का Sony IMX816 पोट्रेट कैमरा और अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस के साथ सेंसर हो सकता है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया की भी 30 प्रो में v30 के समान 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसे ब्लू और ब्लैक कलर्स में देखा जा सकता है। इस सीरीज का बेस मॉडल ग्रेडिएंट ग्रीन कलर में हो सकता है।

डिटेल
डिस्प्ले -6.64 इंच
प्रोसेसर- मीडियाटेक डिमेंसिटी 8200
फ्रंट कैमरा- 16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा -64-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम- 8 जीबी
स्टोरेज-256 जीबी
बैटरी क्षमता- 5,000 एमएएच
ओएस एंड्रॉ़यड- 13
रिज़ॉल्यूशन- 1080×2388 पिक्सल