विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जीवनधाम अल्मोड़ा का बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन

उत्तराखंड विधालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2019 में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जीवनधाम…

IMG 20190601 WA0004

उत्तराखंड विधालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2019 में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जीवनधाम अल्मोड़ा की छात्राओं ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में शानदार प्रदर्शन कर अपने स्कूल का ही नहीं अपितु अपने जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त कर बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रधानाचार्या ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में 76 छात्रों में से 19 छात्राओं ने विशेष योग्यता प्राप्त की है। मीनाक्षी अण्डोला ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 91.8% अंक प्राप्त किए इनका प्रदेश में 24 वां स्थान रहा। हाईस्कूल में 71 छात्राओं बहनों में से 34 ने विशेष योग्यता प्राप्त की है। लता बिष्ट ने हाईस्कूल में 96.2% अंक प्राप्त कर प्रदेश में 12 वां स्थान प्राप्त किया।