फिर विवादों में आई अल्मोड़ा की एसओजी, सड़कों में उतरे अधिवक्ता

गुलदार खाल बरामदगी प्रकरण में विवादों में आई एसओजी, अधिवक्ताओं ने एसओजी पर लगाया आरोप, साजिश के तहत अधिवक्ता को गिरफ्तार करने का आरोप अल्मोड़ा:-…

गुलदार खाल बरामदगी प्रकरण में विवादों में आई एसओजी, अधिवक्ताओं ने एसओजी पर लगाया आरोप, साजिश के तहत अधिवक्ता को गिरफ्तार करने का आरोप

अल्मोड़ा:- पुलिस की एसओजी टीम एक बार फिर विवादों में आ गई है| इस बार गुलदार की खाल प्रकरण में अधिवक्ता की गिरफ्तारी प्रकरण में सारे अधिवक्ता सड़कों पर उतर आए| अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता दीवान सिंह को एसओजी ने एक साजिश के तहत गिरफ्तार किया है| जबकि अधिवक्ता उस दिन घर पर ही थे| सड़क में जुलूस निकाल रहे वकीलों ने कहा कि एसओजी अल्मोड़ा में अपराधों को बढ़ावा दे रही है और आम जनता भय के साए में जी रही है| अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री से एसओजी कर्मियों के सम्पत्ति की जांच करने की मांग करते हुए एसएसपी का तत्काल स्थानान्तरण करने की मांग उठाई| प्रदर्शन के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश परिहार, पूर्व अध्यक्ष शेखर लखचौरा, पीसी तिवारी, मनोज पंत, चामू सिंह घस्याल, कैलाश जोशी, मोहित नगरकोटी सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे|