मां पूर्णागिरि धाम में एक किशोर श्रद्धालु की नींद में ही मौत

अमित जोशी। टनकपुर में मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की मौत नींद में ही हो गई। अपने साथियों आनंद और गुड्डू के…

अमित जोशी। टनकपुर में मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की मौत नींद में ही हो गई। अपने साथियों आनंद और गुड्डू के साथ आए एक श्रद्धालु रविंदर, काली मंदिर के समीप चक्कर आने से मंदिर में दर्शन करने नहीं गया। साथी मंदिर के दर्शन कर लौटे तो उनके साथ वह भी 24 नम्बर धर्मशाला में आकर सो गया। कुछ समय बाद भी साथियों के उठाने पर रविन्द्र नही उठा। मृतक रविन्द्र पुत्र राम अवतार (16) बदायूं के धापुरकलां दातागंज का रहने वाला है। काली मंदिर चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर संयुक्त चिकित्सालय में मोर्चरी पर रखा गया है वहीं उनके परिवारजनों को सूचना दे दी गई है।