एड़ाद्यो धाम में विष्णु पुराण कथा 13 अगस्त से

Vishnu Purana Katha in Edadhyo Dham from August 13 अल्मोड़ा, 30 जुलाई 2024— श्री ​दक्षिणी कैलाश आश्रम एड़ाद्यो धाम में श्री विष्णु पुराण कथा का…

Vishnu Purana Katha in Edadhyo Dham from August 13

Vishnu Purana Katha in Edadhyo Dham from August 13

अल्मोड़ा, 30 जुलाई 2024— श्री ​दक्षिणी कैलाश आश्रम एड़ाद्यो धाम में श्री विष्णु पुराण कथा का आयोजन 13 अगस्त से किया जायेगा। यह कथा 23 अगस्त तक चलेगी।


प्रतिवर्ष ब्रहम्लीन महंत श्री 1008 महादेव गिरी महाराज, उनके शिष्य देवनारायण गिरी महाराज और ब्रह्मलीन त्रिवेणी गिरी महाराज की तपोस्थली श्री दक्षिणी कैलाश आश्रम एड़ाद्यो में श्रावण मास में दिव्य यज्ञों का आयोजन किया जाता है।

Vishnu Purana Katha in Edadhyo Dham from August 13

इस बार विष्णु पुराण का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार इस कथा में व्यास के रूप में कथा वाचक राजेन्द्र तिवाड़ी मौजूद रहेगे जबकि यजमान की भूमिका भंडारी गांव बोरारौ के दिग्मबर सिंह भंडारी और भाटन्याल ज्यूला हाल दिल्ली निवासी राजन पांडे मौजूद रहेगे। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का आरंभ होगा। 23 अगस्त को पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम अ​वधि में प्रतिदिन 1 बजे से 4 बजे तक कथा का आयोजन किया जायेगा।
आयोजक मंडल ने सभी श्रद्धालुओं से इस कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की हैं।