वेलडन:- आईएएस सौम्या की माता ने बच्चों को कराया विशेष भोज, प्राथमिक विद्यालय पंचधारा में आयोजित हुआ कार्यक्रम, डीएम नितिन भदौरिया ने भी बच्चों संग किया भोज

अल्मोड़ा:- रूपांतरण कार्यक्रम के तहत परिवर्तित किए गए प्राथमिक विद्यालय पंचधारा में बच्चों के लिए मिड डे मील में विशेष भोज का आयोजन किया गया|…

IMG 20190528 221756
IMG 20190528 215818
Photo-uttranews

अल्मोड़ा:- रूपांतरण कार्यक्रम के तहत परिवर्तित किए गए प्राथमिक विद्यालय पंचधारा में बच्चों के लिए मिड डे मील में विशेष भोज का आयोजन किया गया| इस दौरान डीएम नितिन सिंह भदौरिया भी मौजूद रहे उन्होंने विद्यालय में मध्यान्ह् भोजन के अन्तर्गत कराये गये विशेष भोज कार्यक्रम में प्रतिभाग कर बच्चों के साथ भोजन किया। इस विशेष भोज का आयोजन आईएएस सौम्या गुरुरानी की माता नमिता गुरूरानी के द्वारा आयोजित किया गया जो खुद एक शिक्षिका हैं, आईएएस सौम्या गुरूरानी अल्मोड़ा की ही रहने वाली हैं और इस वर्ष आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर उन्होंने प्रदेश में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है|

IMG 20190528 WA0112

वह पहले भी इस परीक्षा को क्वालीफाई करने के साथ की पीसीएस परीक्षा टाँप कर चुकी हैं|
इस विशेष भोज में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को विशेष भोज में छोले भटूरे, बिरयानी, रसगुल्ले आदि का भोज कराया।   
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि रूपान्तरण कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालयों में भौतिक संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है जिसमें बच्चों के बैठने के लिये फर्नीचर, स्मार्ट क्लास के अलावा अन्य संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे है। उन्होंने कहा कि श्रीमती गुरूरानी द्वारा बच्चों को विशेष भोज दिया गया है जो सराहनीय है। उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी विद्यालय में जाॅकर बच्चों को इस तरह के विशेष भोज दें। 
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस विशाल मिश्रा व सौम्या गुरूरानी ने बच्चों से वार्तालाप की और उन्हें सफलता के टिप्स दिये। इस अवसर पर सौम्या गुरूरानी के पिता नवीन चन्द्र गुरूरानी, जिला शिक्षाधिकारी एचबी चंद, विद्या कर्नाटक, प्रधानाध्यापिका जानकी गोस्वामी, शिक्षिका मंजू वर्मा के अलावा विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे। 

IMG 20190528 221756
Photo-uttra news सहभोज के दौरान बच्चों के साथ डीएम व अऩ्य