बियरशिबा स्कूल अल्मोड़ा का वार्षिक परीक्षाफल हुआ घोषित, विशाल बोरा,अनुष्का तिवारी ने अपने वर्ग में किया टाॅप

विगत दिवस यानि 31 मार्च को बियरशिबा स्कूल अल्मोड़ा का वार्षिक परीक्षाफल घोषित कर दिया गया। इस मौके पर हर कक्षा में पहले,दूसरे और तीसरे…

Vishal Bora, Anushka Tiwari top the annual examination results of Birshiba School Almora

विगत दिवस यानि 31 मार्च को बियरशिबा स्कूल अल्मोड़ा का वार्षिक परीक्षाफल घोषित कर दिया गया। इस मौके पर हर कक्षा में पहले,दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार बांटे गए।

इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कक्षा 1 से 8 तक के वर्ग में पांचवी कक्षा की छात्रा अनुष्का तिवारी ने 99.87 प्रतिशत अंको के साथ अपने वर्ग में टाॅप किया। कक्षा 9 से कक्षा 11 तक के वर्ग में कक्षा 9 के विशाल बोरा ने 95.2 प्रतिशत अंको के साथ टाॅप किया। अनुशासन में सातवी कक्षा के दिव्यांश कोहली, छठी कक्षा की संजीवनी अलमिया, कक्षा 9 के मानवेंद्र नेगी और कक्षा 10वीं कीं गर्विता तिवारी को सम्मानित किया गया।

Vishal Bora, Anushka Tiwari top the annual examination results of Birshiba School Almora

बियरशिबा स्कूल में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए कक्षा एक की महक तिवारी, कक्षा 2 की मानवी भट्ट,कक्षा 3 की भूमिका तिवारी, कक्षा 7 के हर्षवर्धन और वत्सल मेहता को सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीमा थापा ने नए सत्र की रूपरेखा प्रस्तुत करने के साथ ही विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करने की। कार्यक्रम का संचालन रक्षिता साह ने किया, इस अवसर पर स्कूल की कॉर्डिनेटर दीपिका विल्सन, बच्चों के अभिभावक, विद्यार्थी और स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। बियरशिबा स्कूल की प्रबंधक निरूपमा भट्ट तलवार, सचिव तिलक राज तलवार,अध्यक्ष निरूपेन्द्र तलवार ने छात्र-छात्राओं को बधाई देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।