Virtual Self Relocation dialog for Self-Employment
पिथौरागढ़। इंटेलीज्ञान स्वावलंबन क्लब ने रविवार 21 जून को सिडबी के सहयोग से तीसरे वर्चुअल स्वावलंबन (Self-Employment) संवाद का आयोजन किया, जिसमें पिथौरागढ़ से जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक कविता भगत ने सभी स्वावलंबियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जनपद पिथौरागढ़ और और उत्तराखंड में स्वरोजगार से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला।
इसमें इंटेलीज्ञान स्वावलंबन क्लब के चयनित प्रतिभागियों तथा उत्तराखंड के जिलों से अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसके साथ ही अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वावलंबियों ने कविता, वीडियो और पेंटिंग के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर भी जोर दिया। इस दौरान इंटेलीज्ञान के सीईओ. वरुण तिवारी, आकांक्षा ध्यानी, गौरव धीमान, कैलाश बिष्ट, सूरज शर्मा, संतोष कुमार, सौरव तिवारी, आकांक्षी माड़मी और सोनी अनीश एनी आदि मौजूद रहे।