shishu-mandir

हल्द्वानी में लोगों से वर्चुवल रैली(Virtual rally) से जुड़ेंगी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

यहां देखें वीडियो

new-modern
gyan-vigyan

Like share and subscribe

अल्मोड़ा: 09 जून 2020— मोदी सरकार टू कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर कल यानि बुधवार को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (smriti irani)हल्द्वानी में एक वर्चुवल रैली(Virtual rally) को संबोधित करेंगी.

ravi routela

भाजपा का दावा है कि हल्द्वानी सहित पूरे कुमांऊं में 50 हजार लोग इस रैली में विभिन्न डिजिटल माध्यमों से शामिल होंगे।

अल्मोड़ा बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने बताया कि इस रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. अल्मोड़ा में सभी 23 मंडलों में इस रैली को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं.उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता मोदी सरकार के इस एक साल की उपलब्धियों को जनता तक ले जाना चाहती है.

इसके लिए सोशल मीडिया से साथ कई स्थानों पर एलईडी भी लगाने जा रही है जिससे लोग कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी को सुन सके। उन्होंने कहा कि ​अधिकाधिक जनता और कार्यकर्ताओं तक पहुंचने के लिए सोशली मीडिया के हर प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाएगा.