पिथौरागढ़। हाथरस में निर्भया केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसी बीच यूथ कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के हाथरस (hathras) में दलित युवती से हुई दरिंदगी और उसकी मौत के बाद पुलिस के रवैए को लेकर बुधवार शाम जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाला। रामलीला मैदान से गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकालने के बाद एक सभा आयोजित की गई।
हाथरस कांड (hathras): पर्यावरण मित्रों और बसपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर ने कहा कि हाथरस (hathras) में युवती के साथ बर्बरता हुई लेकिन पुलिस और सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। कहा कि पुलिस का रवैया भी बेहद शर्मनाक रहा जिन्होंने रात के अंधेरे में बिना परिजनों को शामिल किए चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया गया, जो कई तरह के सवाल खड़े करता है।
Almora- जयंती पर याद किये गये स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. राम सिंह धौनी
युवक कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जो भी लोग इस जघन्य अपराध में लिप्त हैं उन्हें तुरंत कानूनी कार्रवाई कर सजा दी जाए, ताकि ऐसे काम करने वाले लोगों के मन में भय का माहौल बने।
प्रदर्शन में प्रदेश सचिव करन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सुभम बिष्ट, जिला महासचिव आनंद धामी, शिवम पंत, पारस सिंह, त्रिभुवन चुफाल, योगेश सौन, सागर कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।