भारतीय टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस T20 विश्व कप में अबतक खराब फॉर्म से जुझ रहें हैं। बुधवार को यूएसए के खिलाफ वे गोल्डन डक का शिकार बने। इसके साथ ही उनके T20 आंकड़ों में भी भारी गिरावट आई है।
T20 विश्व कप शुरू होने से पहले, विराट कोहली का T20 कैरियर औसत 51.75 था, जो अब घटकर 49.90 हो गया है। साथ ही T20 विश्व कप के मुकाबले में भी बड़ा अन्तर देखने को मिला है। पहले T20 विश्व कप के मुकाबलों में विराट का औसत 81.50 था, जो अब घटकर 67.41 हो गया है।
इतना ही नहीं, चेज़ मास्टर कोहली के चेजिंग औसत में भी गिरावट आई है। T20 विश्व कप शुरू होने से लक्ष्य का पीछा करते हुए उनका औसत 71.85 था, जो अब 67.10 हो गया है।
विराट कोहली का T20 विश्व कप में अब तक का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा है। उन्होंने पहले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ 1 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन और यूएसए के खिलाफ अब गोल्डन डक पर आउट हो गए हैं। विराट कोहली के इस T20 विश्व कप में अब तक 5 रन ही हैं। फैन्स को उम्मीद है कि विराट कनाडा के खिलाफ मैच में अपने फॉर्म में वापसी करेंगे।