Virat Kohli Injury: जाने विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेलेंगे या नहीं? चोट को लेकर दिया यह अपडेट

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले दुबई में खूब मेहनत की। भारत का रविवार को न्यूजीलैंड से सामना होना है। बताया…

Virat Kohli Injury: Know whether Virat Kohli will play in the Champions Trophy final or not

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले दुबई में खूब मेहनत की। भारत का रविवार को न्यूजीलैंड से सामना होना है। बताया जा रहा है कि इस मुकाबले से ठीक पहले विराट कोहली को चोट लग गई है। कोहली को प्रैक्टिस करते दौरान घुटने में चोट लग गई इस मामले में बड़ा अपडेट दिया गया है।

कोहली टीम इंडिया के लिए अभी तक सबसे अहम खिलाड़ी साबित हुए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल की पारी खेली थी। दरअसल कोहली टीम इंडिया के साथ रविवार को प्रैक्टिस कर रहे थे। बताया जा रहा है कि कोहली प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए और उनके घुटने पर गेंद लग गई।

वे फास्ट बॉलर के खिलाफ प्रैक्टिस कर रहे थे। कोहली ने चोट लगने के बाद प्रैक्टिस सेशन छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि सपोर्ट स्टाफ ने अपडेट दिया है कि कोहली को चोट ज्यादा गंभीर नहीं लगी है। इस वजह से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।

कोहली फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे या नहीं

विराट कोहली की चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी। इस वजह से वे न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में खेल सकते हैं। हालांकि इस मामले पर अभी तक बीसीसीआई की तरह से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली है। कोहली टीम इंडिया के लिए इस बार फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं। वे एक शतक और अर्धशतक लगा चुके हैं। ऐसे में कोहली का फाइनल में खेलना काफी अहम होगा।

भारत ने ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को दी थी मात

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड को ग्रुप मैच में बुरी तरह हराया था यह मुकाबला भी दुबई में हुआ था भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 249 रन बनाए थे। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने 79 रनों की पारी खेली थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 205 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी की थी। उन्होंने 5 विकेट झटके थे।

Leave a Reply