8000 रन के कीर्तिमान से महज 29 रन दूर हैं विराट, इतिहास रचने का है सुनहरा मौका

आईपीएल 2024 में विराट कोहली अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। ऑरेंज कैप की रेस में सबसे…

IMG 20240521 WA0005

आईपीएल 2024 में विराट कोहली अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे कोहली, आईपीएल इतिहास में एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने से महज 29 रन दूर हैं।

कोहली ने आईपीएल में अब तक 7971 रन बना चुके हैं और 8000 रन का आंकड़ा पार करने के लिए केवल 29 रन और चाहिए। अगर वो ये रन बना लेते हैं तो आईपीएल में 8000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएँगे।

कोहली ने आईपीएल में 251 मैच खेले हैं। उन्होंने 243 पारियां खेली हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 113 रन है। 38.69 का शानदार औसत,131.95 का स्ट्राइक रेट रहा। इस दौरान इन्होंने 8 शतक, 55 अर्धशतक जमाए। वहीं इनके बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर शिखर धवन तो तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं। धवन ने 221 पारियों में 6769 रन, तो रोहित शर्मा ने 252 पारियों में 6628 रन बनाए हैं।

बता दें, आरसीबी ने इस साल आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है और अब एलिमिनेटर में उसका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। कोहली के पास इस मैच में 8000 रन का आंकड़ा पार करने का सुनहरा मौका है। अगर आरसीबी ये मैच जीत जाती है तो वो क्वालिफायर 2 में भी खेलेंगी।

कोहली के 8000 रन पूरे होने की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं। ये उनके आईपीएल करियर का एक अहम पड़ाव होगा और क्रिकेट इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित होगा।