वायरल वीडियो – बाढग्रस्त इलाके का दौरा करने गए विधायक को महिला ने जड़ दिया थप्पड़

सोशल मीडिया में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि इलाके का हाल जानने पहुंचे नेताजीा…

Viral Video - Woman slaps MLA who went to visit flood affected area

सोशल मीडिया में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि इलाके का हाल जानने पहुंचे नेताजीा को एक महिला ने थप्पड़ जड़ दिया। बताया रहा है कि महिला उनके गांव में बारिश का पानी भरने से नाराज थी। विधायक के दौरे के दौरान लोगों ने खूब नारेबाजी भी की।


मामला हरियाणा का है। यहां सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल जन नायक जनता पार्टी यानि जेजेपी के विधायक
ईश्वर सिंह गुहला घग्गर नदी में आई बाढ़ की वजह से गुहला विधानसभा क्षेत्र के भाटिया गांव में पानी उफान के बाद गांव में पहुंचे थे और लोगों ने उन्हें घेर लिया,इस घटना का एक वीडियों भी वायरल हुआ है,इसमें दिख रहा है कि विधायक ईश्वर सिंह लोगों के बीच में है और लोगों से बातचीत कर रहे थे कि अचानक एक महिला ने विधायक को थप्पड़ जड़ दिया और सवाल करते हुए कहा कि अब यहां क्यों आए हो?।

विधायक को अचानक थप्पड़ जड़ने से वह सकते में आए,और पुलिसकर्मियों ने घेरा बनाकर विधायक को सुरक्षित किया। इस दौरान नारेबाजी की आवाज भी सुनाई देती रही।
बताते चले कि हरियाणा के कई जिले इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में है।यमुनानगर,पंचकूला सहित कैथल जिलो में अलर्ट भी जारी किया गया है। गांवो घरों में पानी घुस रहा है,वही खेत जलमग्न हो गए है। इसी दौरान कैथल में भाजपा के साथ सत्ता में भागीदारी कर रहे जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक ईश्वर सिंह गुहला को बाढ़ के हालात का जायजा लेने जाना भारी पड़ा और उन्हें एक महिला ने थप्पड़ जड़ दिया।इस गांव में छोटा तटबंध टूटने से गांव में पानी भर गया था और गांव के लोग काफी नाराज थे और लोगों की नाराजगी का सामना विधायक ​ईश्वर सिंह को करना पड़ा।


विधायक ईश्वर सिंह ने बताया, ” उक्त महिला ने उनसे यह कहा कि अगर वह(ईश्वर सिंह चाहते तो यह ‘बांध’ नहीं टूटता। विधायक ने कहा कि उन्होंने समझाने की कोशिश की कि यह एक प्राकृतिक आपदा थी और भारी बारिश से बांध टूटा है।विधायक ने पुलिस से उक्त महिला पर कोई कार्रवाही ना करने की भी अपील की।