यदि कभी घर के आंगन या कही और भी सांप को देख लेते है तो डर से कांपने लगते है। लेकिन सांप पकड़ने वाले शांतिपूर्वक सांपो को पकड़ कर उन्हें हटाने में सक्षम होते है। एक ऐसी ही महिला इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर लाइक्स बटोर रही है।
इस वीडियो में महिला ने हाथ में बिना कुछ पहने एक साथ ढेर सारे सांपो को पकड़ा हुआ है जो की बहुत ही डरावना सा वीडियो है। कई लोग तो इस वीडियो को देखकर ही डर जा रहें है लेकिन महिला इतने सांपो को एक साथ पकड़ा है।