Viral Video : सामने आया दर्दनाक हादसे का वीडियो, नदी में कूदने से पहले ही युवक झूल गया, दिल दहला देगा यह वीडियो !

सोशल मीडिया पर एक दिल को डरा देने वाला वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक नदी में बने स्टैंड…

Viral Video: Video of a tragic accident surfaced, the young man swayed before jumping into the river, this video will shock you!

सोशल मीडिया पर एक दिल को डरा देने वाला वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक नदी में बने स्टैंड से छलांग लगाने की कोशिश करता है लेकिन इसी दौरान हादसा हो जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक स्टैंड के ऊपर से नदी में छलांग लगाने की तैयारी करता है लेकिन जैसे ही वह कूदने वाला होता है अचानक उसका पैर स्टैंड के लोहे के हिस्से में फंस जाता है।

युवक का पर ऐसे फसता है कि वह ना तो आगे कूद पाता और ना है वह पीछे हट पाता है। पैर की स्थिति काफी बुरी हो जाती है और यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसके पैर की हड्डी भी टूट गई होगी। यह दृश्य देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। युवक दर्द से चिल्लाता है और उसकी चीखें सुनकर पास में खड़े लोग डर जाते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक हवा में एकदम झूलने लगता है।

इस घटना के तुरंत बाद एक दूसरा शख्स तेजी से स्टैंड पर चढ़ता है और युवक को बचाने की कोशिश करता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उसे शख्स ने बिना देरी किए युवक की मदद की लेकिन स्टैंड में फंसा हुआ पर निकालना काफी मुश्किल हो गया था।

इस घटना के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किए जाने के बाद यह तेजी से वायरल हो गया। लोगों ने वीडियो पर संवेदनशील टिप्पणियां की हैं युवक की सलामती की दुआएं मांगी हैं।

यह वीडियो एक बार फिर इस बात को उजागर करता है कि जोखिम भरे कारनामे करने से पहले उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना कितना जरूरी है। उम्मीद है कि ये घटना लोगों को सतर्क करेगी इस तरह के हादसों से बचने के लिए उन्हें प्रेरित करेगी।

https://twitter.com/NeverteIImeodd/status/1827169774977347717?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1827169774977347717%7Ctwgr%5Ea7e89595489970b07ee6eb633f68c0372cca378c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F