सेल्फी के क्रेज में एक व्यक्ति हैली के पास पहुंच गया,गनीमत रही कि समय रहते हेलीपैड के कर्मचारियों ने उसे रोक लिया नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है,उक्त व्यक्ति को रोकने के बाद लोग उसे लात घूंसे मारते हुए दिख रहे है। यह वीडियो केदारनाथ के पास का बताया जा रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि हेली के उड़ान भरते ही एक व्यक्ति मोबाइल लेकर सेल्फी ले रहा है,यह देखकर पायलट हेली को जमीन पर ले आता है। इसी बीच कुछ लोग आकर उसे वहां से हटाते हुए दिख रहे है,संभवत: वह हेलीपेड के कर्मचारी होंगे। लोगों के उस व्यक्ति को वहां से हटाने के बाद हेली दुबार वहां से उड़ जाता है और लोग उस सेल्फी के जूनुनी व्यक्ति को लात और घूंसे मारते हुए दिखाई देते है।यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।