viral video : बस की खिड़की से सिर बाहर निकाल कर हवा खाना पड़ा भारी, देखिए वीडियो

आए दिन सोशल मीडिया पर रोचक वीडियो वायरल होते रहते है। इस बीच एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक व्यक्ति गर्दन बस की…

n57799135017064422380606f19b527db669cb1776e49b6908bac1693722112a5e4a09bd0bb02245ba593a9

आए दिन सोशल मीडिया पर रोचक वीडियो वायरल होते रहते है। इस बीच एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक व्यक्ति गर्दन बस की खिड़की में अटक गई जिसको लोग निकालते हुए नजर आ रहें है।

बस , ट्रेन, कार या फ्लाइट कुछ भी हो लोग अक्सर विंडो सीट पर बैठना अधिक पसंद करते है। जब आप सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखेंगे तो आप विंडो सीट पर बैठना कभी भी पसंद नही करेंगे। हालांकि एक व्यक्ति की गर्दन खिड़की से बाहर निकल गई।

बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश का है। वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से व्यक्ति की गर्दन बस की खिड़की में फंसी है और लोग उसको निकालने का प्रयास कर रहें हैं। अंत में कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह खिड़की से एक व्यक्ति की गर्दन बाहर निकली।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी देखिए।