Viral Video- रिश्तेदार की शादी में नाचते हुए जमीन पर गिरा युवक, मौत

Viral Video Of Hyderabad Heart Attack: अपने एक रिश्तेदार की शादी में नाच रहा युवक अचानक ​जमीन में गिर गया और उसकी मौत हो गयी।…

Viral Video - Death of a young man who fell on the ground while dancing

Viral Video Of Hyderabad Heart Attack: अपने एक रिश्तेदार की शादी में नाच रहा युवक अचानक ​जमीन में गिर गया और उसकी मौत हो गयी। युवक 19 साल का था और अपने एक रिश्तेदार की शादी में आया था,जहां नाचते हुए अचानक आए हार्ट अटैक के कारण वह जमीन में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी। यह मामला तेलगांना का बताया जा रहा है। घटना 25 फरवरी की रात की बतायी जा रही है।


यहां देखें Viral Video

https://twitter.com/AhmedKhabeer_/status/1629749218880651265


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Viral Video में दिख रहा युवक नांदेड़ जिले की किनवट तहसील का शिवनी निवासी 19 साल का मुत्तन्ना है। मुत्तन्ना दक्षिण राज्य तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से लगभग 200 किलोमीटर दूर बसे निर्मल जिले के पारडी गांव गया था और अपने रिश्तेदार की शादी में नाच रहा था जहां उसकी मौत हो गयी।

वायरल वीडियो में दिखता है कि युवक तेलुगु फिल्म के गाने पर नाच रहा था। बताया जा रहा है कि वह शादी के रिसेप्शन की पार्टी में डांस कर रहा था। लेकिन वह डांस उसकी जिंदगी का आखिरी डांस साबित हुआ जब अचानक आए हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गयी।


युवक के नाचते हुए अचानक जमीन में गिरने से शादी की खुशी के रंग में भंग पड़ गया। युवका को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार युवक को हार्ट अटैक आया होगा। तेलगांना में हार्ट अटैक से मौत का चार दिनों में यह दूसरा मामला है। इससे पहले इसी माह 22 फरवरी को हैदराबाद के एक जिम में कसरत कर रहा एक 24 साल का पुलिस कांस्टेबल दिल का दौरा पड़ने से अपनी जान गंवा बैठा था।