नैनीताल झील पर पर्यटकों के बीच हिंसक झड़प ने मचाया हड़कंप

उत्तराखंड के लोकप्रिय पर्यटन स्थल नैनीताल में रविवार का दिन अचानक अफरातफरी में बदल गया जब झील किनारे बोटिंग के दौरान उत्तर प्रदेश से आए…

IMG 20250407 114943

उत्तराखंड के लोकप्रिय पर्यटन स्थल नैनीताल में रविवार का दिन अचानक अफरातफरी में बदल गया जब झील किनारे बोटिंग के दौरान उत्तर प्रदेश से आए कुछ पर्यटकों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप धारण कर लिया। इस अप्रत्याशित घटना ने न केवल वहां मौजूद पर्यटकों को स्तब्ध कर दिया, बल्कि झील का शांत और सुकूनभरा वातावरण भी क्षणभर में तनावपूर्ण हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद शुरू में केवल शब्दों तक सीमित था, लेकिन जल्द ही लात-घूंसे और धक्का-मुक्की में बदल गया। झगड़े की तीव्रता इतनी थी कि एक युवक के कपड़े भी फट गए। महिलाओं ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, परंतु उत्तेजित युवकों को रोक पाना संभव नहीं हो सका। घटना के दौरान आसपास मौजूद सैकड़ों पर्यटकों में भय और असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और झगड़ा कर रहे सभी पर्यटकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। वहां उनसे पूछताछ की जा रही है और कानून के तहत उचित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे नैतिक अनुशासन और संयम का पालन करें ताकि नैनीताल जैसे पर्यटन स्थलों की गरिमा बनी रहे और वहां आने वाले अन्य सैलानी निर्भीक होकर अपने समय का आनंद उठा सकें। इस प्रकार की घटनाएं न केवल कानून व्यवस्था को चुनौती देती हैं, बल्कि राज्य की पर्यटन छवि को भी प्रभावित करती हैं।