ब्रिटेन में भड़की हिंसा, दंगाइयों ने गाड़ियों में लगाई आग, पुलिस की गाड़ी भी पलटी, सामने आई वीडियो

ब्रिटेन के लीड्स शहर में गुरुवार की शाम को हिंसा भड़क गई।इस दौरान दंगाइयों ने एक डबल डेकर बस में आग लगा दी इतना ही…

Violence erupted in Britain, rioters set vehicles on fire, police vehicle also overturned, video surfaced

ब्रिटेन के लीड्स शहर में गुरुवार की शाम को हिंसा भड़क गई।इस दौरान दंगाइयों ने एक डबल डेकर बस में आग लगा दी इतना ही नहीं बल्कि एक पुलिस की गाड़ी भी पलट दी। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी शहर के बीच मध्य में जुट हुए और फिर जमकर हंगामा काट दिया।

दंगाइयों ने एक बस को आग लगा दी और पुलिस वाहनों पर भी हमला किया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए फुटेज पर भी भीड़ को पुलिस की गाड़ी पर हमला करते हुए दिखाया गया है। इसके आम लोगों की गाड़ियों की खिड़कियों को तोड़ दिया गया। फिर उसे पलट दिया गया। हिंसा में सैकड़ों निवासियों ने पुलिस की गाड़ियों पर पत्थर और ईंट फेंकते हुए अधिकारियों से झड़प की।

इन दंगों का कारण स्थानीय चाइल्ड केयर एजेंसी की तरफ से बच्चों को उनके माता-पिता से अलग कर चाइल्ड केयर होम में रखना बताया जा रहा है। जिसके विरोध में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गए हैं। वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस का कहना है कि लीड्स के हेयरहिल्स इलाके की लग्जर स्ट्रीट पर गुरुवार को स्थानीय समयानुसार पांच बजे लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी।प्रदर्शनकारियों में कुछ बच्चे भी शामिल थे। लेकिन जल्द ही भीड़ उग्र हो गई और देखते ही देखते दंगा होने लगा। कुछ ही देर में हेयरहिल्स में बड़ी भीड़ जमा हो गई।अभी किसी के घायल होने की खबर नहीं है। दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

दंगे के बाद आई तस्वीरों से पता चला कि उसका सिर्फ मलबा बचा है। पुलिस ने लोगों से घर लौटने का आग्रह किया है। दंगे रोकने वाली टीम ने सड़कों पर पानी भर दिया है और सड़कें बंद कर दी।

डेलीमेल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि हेयरहिल्स एक युद्धक्षेत्र जैसा लग रहा है। हिंसक दंगाइयों की भीड़ ने रात भर पूरे क्षेत्र में कई बार आग लगाई।