बांग्लादेश में आरक्षण के नाम पर फिर भड़क उठी हिंसा, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम समेत यह सोशल मीडिया एप्स किए बंद

बांग्लादेश में लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप्स इंस्टाग्राम, फेसबुक, टिकटॉक और यूट्यूब पर अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है । यह फैसला ऐसे समय…

Violence erupted again in the name of reservation in Bangladesh, these social media apps including WhatsApp and Instagram were shut down

बांग्लादेश में लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप्स इंस्टाग्राम, फेसबुक, टिकटॉक और यूट्यूब पर अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है । यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे पर फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

सोशल मीडिया ऐप्स पर लगाए गए बैन को लेकर बांग्लादेश की सरकार की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बैन की जानकारी दी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में सरकार ने इंस्टाग्राम, टिकटॉक, यूट्यूब और व्हाट्सएप समेत लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप के यूज पर अस्थायी रूप से बैन लगा दिया है। इसस पहले शुक्रवार को ग्लोबल आइज न्यूज की तरफ से अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के माध्यम से इस बैन के बारे में जानकारी दी गई थी।

बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी सरकार के खिलाफ शुक्रवार (2 अगस्त) को फिर से प्रदर्शन हुआ था। इससे पहले पिछले महीने यह प्रदर्शन किए गए थे, जिसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था। उस दौरान भी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बैन लगाया था और इंटरनेट और सोशल साइट्स पर रोक का फैसला लिया गया था।