Violation of rules, Case filed against three persons
अल्मोड़ा, 19 जून 2020
होम क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन (Violation of rules) करना तीन व्यक्तियों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है.
कोरोना काल में होम क्वारंटीन के नियमों की अवहेलना (Violation of rules) करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. थाना सोमेश्वर पुलिस ने बीते गुरुवार को दीपक सिंह नेगी पुत्र हीरा सिंह निवासी ग्राम देवलधार, थाना द्वाराहाट तथा गौरव सिंह पुत्र गोपाल सिंह कैड़ा निवासी ग्राम देवलधार, बिंता अल्मोड़ा तथा शुक्रवार यानि आज रैत सोमेश्वर निवासी मंगल सिंह पुत्र स्व. चन्दन सिंह को होम क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन (Violation of rules) कर बाजार व गांव में घूमते पाया.
थानाध्यक्ष सोमेश्वर रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि तीनों व्यक्ति बाहरी राज्यों से अपने गांव लौटे है. दूसरे की जान खतरे में डालने व होम क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन (Violation of rules) करने पर तीनों के खिलाफ थाना सोमेश्वर में धारा- 188/269/270/ 271 भा0द0वि0 व 51 बी डीएम एक्ट एवं 2/3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब लिंक को क्लिक करें लिंक नीचे दिया गया है
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw