अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश संयोजक विनोद कुमार बहुगुणा का निधन हो गया है. वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे.मंगलवार को विश्वनाथ घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
कर्मचारी नेता बहुगुणा के निधन पर चतुर्थवर्गीय राज्य कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारियों ने गहरी संवेदना जताते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की है. पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष दीप चन्द्र जोशी,मनोहर सिंह मेहता, भूपाल सिंह,अर्जुन सिंह,महेश सिंह सहित जीआईसी भगतोला, जीआईसी कमलेश्वर,हवालबाग व समस्त ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गहरा शोक जताया है.