Almora-विनीत बंधे परिणय सूत्र में

उत्तरा न्यूज के अभिन्न सहयोगी विनीत काण्डपाल परिणय सूत्र में बंध गए है। उनका विवाह बीते कल यानि 1 फरवरी को द्वाराहाट निवासी पूरन चंद्र…

vineet-kandpal-got-married

उत्तरा न्यूज के अभिन्न सहयोगी विनीत काण्डपाल परिणय सूत्र में बंध गए है। उनका विवाह बीते कल यानि 1 फरवरी को द्वाराहाट निवासी पूरन चंद्र तिवाड़ी की पुत्री दीपिका के साथ सरस्वती पैलेस में संपन्न हुआ।

विनीत काण्डपाल नृसिहबाड़ी अल्मोड़ा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य मदन मोहन काण्डपाल के पुत्र है और वर्तमान में वह सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में कार्यरत है। मृदुभाषी स्वभाव के विनीत सबकी मदद को तत्पर रहते है।उत्तरा न्यूज को उनका सहयोग शुरू से आज तक मिलता आ रहा है। उत्तरा न्यूज परिवार विनीत काण्डपाल के सुखमय जीवन की कामना करता है।